Followers

Wednesday, May 22, 2024

 

शिवपूजन सहाय और लखनऊ के वे कुछ दिन!  

मंगलमूर्त्ति

यायावरी ही जीवन की कथा है – केवल समय के पथ पर ही  नहीं, गाँव और शहरों के जाने-अनजाने   रास्तों पर भी | कोई साहित्यकार इस यायावरी के दौरान ही अपनी अनुभव-पूँजी अर्जित करता है, बटोरता है, सहेजता है, और उसी अनुभव-राशि  से अपना साहित्यिक-सृजन कार्य पूरा करता है | साहित्यकार की यह यायावरी प्रायः कठिन घुमावदार मार्गों से गुजरती हुई अपने गंतव्य तक पहुंचती है, जिसके निशान उसके भौतिक जीवन पर ही नहीं, उसके सृजनात्मक जीवन पर भी अंकित दिखाई देते हैं | हिंदी के दो स्वर्ण-शिखर साहित्यकार प्रेमचंद और निराला की जीवन-यात्रा-कथाएं ही इसका पर्याप्त प्रमाण उपस्थित  करती हैं  |


चित्र में बाएं से दुलारेल भार्गव, प्रेमचंद,चतुरसेन शास्त्री, अज्ञात |

यायावरी की इस भूल-भलैया में इन दो नामों में  एक और नाम अनायास जुड़ जाता है – बिहार के समादृत साहित्यकार शिवपूजन सहाय का, और तब  इन तीन साहित्य-पुरुषों से इस प्रसिद्ध ऐतिहासिक शहर लखनऊ का नाम भी जुड़ जाता है | और फिर एक वक्त आता है जब साहित्यिक यायावरी के ये रास्ते कहीं एक जगह अचानक मिल जाते हैं, और फिर अपने समय से  अलग भी हो जाते हैं | लखनऊ का यह पुराना शहर भी एक ऐसी ही जगह है जहाँ पिछली सदी में एक समय यह साहित्यिक संयोग घटित हुआ, और इस साहित्यिक संयोग के वृत्त की परिधि पर उस समय  दो और शहर भी लखनऊ के साथ जुड़ गए थे – काशी और कलकत्ता | एक समय-रेखा जैसे पूरब में कलकत्ता से चल कर काशी होती हुई लखनऊ आ पहुंची थी |

शिवपूजन सहाय और निराला १९२३ में कलकत्ता में पहली बार मिले थे ‘मतवाला’ में | प्रेमचंद की तरह निराला भी उत्तर प्रदेश (तब युक्त प्रान्त) के थे, और शिवजी भी सटे हुए प्रांत  बिहार से चले थे  | तीनों में प्रेमचंद शिवजी से तेरह साल बड़े थे, और निराला शिवजी से तीन साल छोटे  |  पर साहित्य के इतिहास में तीनों की यात्रा-त्रिज्याएँ लगभग इन्हीं दिनों एक स्थान-बिंदु पर केन्द्रित हो गयीं – यद्यपि कुछ-कुछ दिनों के लिए ही, यहीं इसी शहर लखनऊ में | शिवजी ने प्रेमचंद पर लिखे अपने संस्मरण में इसकी चर्चा की है –

प्रेमचंदजी के सर्वप्रथम दर्शन का सौभाग्य (1921 में, कलकत्ता में) प्राप्त हुआ था | उन्होंने अपने प्रथम कहानी-संग्रह ‘सप्त-सरोज’ की एक प्रति मुझे आशीर्वाद स्वरूप देने की कृपा की |...दूसरी बार उनसे घनिष्ठता बढाने का संयोग मिला, लखनऊ में |  मैं ‘माधुरी’ के सम्पादन-विभाग में काम करता था | कुछ दिनों बाद वे भी ‘माधुरी’ के सम्पादक होकर आये | उसी समय उनका ‘रंगभूमि’ नामक बड़ा उपन्यास वहां छपने के लिए आया था | उसकी पूरी पाण्डुलिपि उन्होंने पहले-पहल देवनागरी लिपि में अपनी ही लेखनी से तैयार की  थी | श्रीदुलारेलालजी  भार्गव ने उसकी प्रेस-कॉपी तैयार करने के लिए मुझे सौंपी |...उस समय माधुरी सम्पादन-विभाग अमीनाबाद पार्क से उठ कर लाटूश रोड पर आ गया था | पं. कृष्ण बिहारी मिश्र जी सम्पादकीय विभाग में थे |”

शिवजी कलकत्ता में ‘मतवाला’- सम्पादक महादेव प्रसाद सेठ के व्यावसायिक व्यवहार से असंतुष्ट होकर एक प्रकार की विवशता में दुलारेलाल के बार-बार बुलावे पर अप्रैल, १९२४ में ‘माधुरी’ के सम्पादन-विभाग  में लखनऊ आये थे | ठीक आज से सौ साल पहले, गर्मी के इसी मौसम में – अप्रैल से सितम्बर तक  और फिर नवम्बर-दिसंबर, १९२४|

शुरू में  वे अमीनाबाद पार्क के पास छेदीलाल की धर्मशाला के सामने एक रॉयल हिन्दू होटल में ठहरे थे |  वह पार्क और धर्मशाला आज भी वहीँ हैं | और शिवजी के आने के  कुछ बाद, प्रेमचंद भी  विष्णुनारायण भार्गव के बुलावे पर सितम्बर, १९२४ में १०० सौ की तनखाह पर उनके नवलकिशोर प्रेस में सम्पादक और साहित्यिक सहायक बन कर आये | तब तक ‘माधुरी’ कार्यालय लाटूश रोड पर चला आया था, और प्रेमचंद उसी इमारत में रहते भी थे | बाद में शिवजी भी वहां उनके साथ कुछ दिन रहे | अप्रैल में प्रेमचंद ने ‘रंगभूमि’ के उर्दू मसौदे ‘चौगाने-हस्ती’ का लिखना समाप्त किया था, जिसे पहले हिंदी में छापने के दुलारेलाल के प्रस्ताव पर उन्होंने उसे फिर नागरी लिपि में लिखा, जिसका संशोधन-सम्पादन करने के लिए वह हिंदी पांडुलिपि शिवजी को सौंपी गयी थी | उन्हीं दिनों अक्टूबर में प्रेमचंद की कहानी ‘शतरंज के खिलाडी’ भी ‘माधुरी’ में छपी थी | उन कुछ दिनों में ही  शिवजी अपने साहित्यिक भाषा-साधना के लिए हिंदी-संसार में विख्यात हो चुके थे | ‘रंगभूमि’ और ‘शतरंज के खिलाडी’ – दोनों को साथ पढने पर दोनों के कथा-गद्य के विवेचन से  यह स्पष्ट हो जाता है कि उन दोनों रचनाओं का शिवजी का सम्पादन कैसा था | (‘रंगभूमि’ और ‘शतरंज के खिलाडी’ के सम्पादन पर मेरा एक शोध-परक लेख भी आप शीघ्र ही इस ब्लॉग पर पढ़ सकेंगे|)   प्रेमचंद ने स्वयं ‘रंगभूमि’ के छप जाने के बाद उसकी पहली भेंट-प्रति शिवजी को भेंट करते हुए २२ फरवरी, १९२५ के अपने पत्र में उनको लिखा था –

“लीजिए जिस पुस्तक पर आपने कई महीने दिमागरेज़ी की थी वह आपका एहसान अदा करती हुई आपकी खिदमत में जाती है और आपसे बिनती करती है की मुझे दो-चार घंटों के लिए एकांत का समय दीजिए और तब आप मेरी निस्बत जो राय कायम करें वह अपनी मनोहर भाषा में कह    दीजिए |”

शिवजी तब ‘मतवाला’ में नहीं थे, और अपने ही द्वारा  संपादित पुस्तक की समीक्षा करना उन्हें  किसी तरह उचित नहीं लगा होगा | यद्यपि प्रेमचंद की कथा-भाषा और शिल्प पर उनके कुछ सांकेतिक शब्द ही बहुत कुछ  बता देते हैं, जो उन्होंने उस पाण्डुलिपि के सम्पादन के विषय में अपने उस संस्मरण में लिखे हैं –

“वह नागरी-लिपि में लिखा पहला उपन्यास दर्शनीय था | शायद ही कहीं लिखावट की भूल हो, तो हो | भाषा तो उनसे कोई बरसों सीखे | लेखनी का वेग ऐसा कि संयोग वश ही कहीं कट-कूट मिले | कथावस्तु की रोचकता लिपि-सुधार में बाधा देती थी | घटनाचक्र में पड़ जाने पर सम्पादन शैली के निर्धारित नियम भूल जाते थे | ध्यान से भाषा पढ़ने के कारण कितने ही सुन्दर प्रयोग सीखने का सुअवसर मिला |... भाषा तो उनकी चेरी थी |...वह पांडुलिपि (प्रेस-कॉपी) आज कहीं सुरक्षित होती !”

प्रेमचंद और शिवजी का यह परस्पर साहित्यिक सम्बन्ध १९२६ से १९१९३२-३३ के बीच और प्रगाढ़ और घनिष्ठ हुआ जब शिवजी काशी में रहने लगे थे, और लखनऊ की चाकरी के दौरान प्रेमचंद भी सरस्वती प्रेस और ‘हंस’ पत्रिका के प्रकाशन के सिलसिले में अक्सर काशी और लखनऊ के बीच आवा-जाही किया करते  थे | लेकिन अमृत राय ने ‘कलम का सिपाही’ में कहीं एक जगह भी शिवजी के उस महत्त्वपूर्ण संस्मरण की या खुद उनके प्रेमचंद से साहित्यिक संसर्ग की कहीं एक बार भी चर्चा नहीं की है, यद्यपि वे  दोनों के आत्मीय संबंधों से पूर्ण परिचित थे, और स्वयं, मेरी उपस्थिति में, १९५५-’५६ में कभी, मेरे पिता से पटना में एकाधिक बार  मिले थे और उनसे  प्रेमचंद के पत्र मांग कर ले गए थे | एक बार दुबारा भी, १९६३ में, जब मैं संगम में अपने पिता के अस्थि-प्रवाह के लिए प्रयाग गया था, उस समय भी वे नाव पर हमारे साथ गए थे, और भावुक शब्दों में उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी थी |

बहरहाल, प्रेमचंद का जैसा सम्पूर्ण,  स्वाभाविक और यथार्थ चित्र – लखनऊ के उन दिनों का -  शिवजी के उस संस्मरण में मिलता है, वैसा इन दोनों जीवनियों में कहीं नहीं मिलता | कृष्णबिहारी मिश्र तथा रूपनारायण पाण्डेय पर शिवजी-लिखित  दो अन्य संस्मरणों में भी लखनऊ के उन दिनों के साहित्यिक परिदृश्य के जैसे जीवंत चित्र मिलते हैं , वैसे फिर प्रेमचंद या निराला की उक्त जीवनियों में नहीं मिलते | (‘कलम का मजदूर’ में मदन गोपाल ने शिवजी द्वारा ‘रंगभूमि’ के संपादन का उल्लेख अवश्य किया है, पर उसमें भी ‘माधुरी’ के सम्पादन-विभाग के साहित्यिक कार्य-कलाप और उसमें प्रेमचंद के लतीफों और ठहाकों का कहीं कोई ज़िक्र नहीं है | )

तात्पर्य यह कि जीवनियाँ लिखने में समकालीनों के संस्मरणों का अत्यधिक महत्त्व होता है, क्योंकि सामायिक साहित्यिक परिदृश्य अपनी वास्तविकता में  उन्हीं में अंकित होता है  और भारतेंदु तथा प्रेमचंद युग के संस्मरणकारों  में शिवजी निश्चय ही अन्यतम हैं | लेकिन निराला और प्रेमचंद की उपर्युक्त तीनों जीवनियों में शिवजी के अन्तरंग  संस्मरण-चित्र न्यूनतम दिखाई देते हैं , जिनसे उन जीवनियों में एक प्रकार की अपूर्णता का बोध बना रह जाता है | ‘माधुरी’ से और नवलकिशोर प्रेस से प्रेमचंद का जुड़ाव लगभग आठ वर्षों (१९२४-’३२) का रहा | इसी अवधि में निराला भी लखनऊ में कई बार आये-गए-रहे, लेकिन दोनों की इन जीवनियों में कहीं भी - विशेष कर ‘माधुरी’ के उन दिनों के साहित्यिक परिवेश का - ऐसा कोई चित्र कहीं नहीं दीखता | कृष्णबिहारी मिश्र, रूपनारायण पाण्डेय,  शांतिप्रिय द्विवेदी, बदरीनाथ भट्ट, दयाशंकर दुबे, आदि के बस नामोल्लेख तो हैं, पर लखनऊ में उन दिनों का साहित्यिक परिवेश अपनी जीवन्तता में कैसा था, यह लगभग अचित्रित ही रह जाता है | निष्कर्षतः, लखनऊ के उन दिनों के साहित्यिक परिवेश के जीवंत चित्रण के लिए हमें शिवजी के उन संस्मरणों को फिर से पढ़ना चाहिए, क्योंकि  वहीँ  हमें उन दिनों के लखनऊ का वह सजीव साहित्यिक परिवेश चित्रित दिखाई देगा, जिससे हम अभी लगभग अनजान हैं  |

आलेख - सभी चित्र (C) डा. मंगलमूर्ति 

अन्य चित्र: अमीनाबाद पार्क और छेदीलाल धर्मशाला जहां 'माधुरी' कार्यालय में प्रेमचंद और शिवजी काम करते थे | शिवजी ने प्रेमचंद वाले अपने संस्मरण में इसकी विस्तार से चर्चा की है |
 







No comments:

Post a Comment

  देहाती दुनिया : शती-प्रसंग  मंगलमूर्त्ति [आचार्य शिवपूजन सहाय के प्रसिद्ध उपन्यास ‘देहाती दुनिया ’ का प्रकाशन १९२६ में हुआ था, अगले वर्ष ...