Followers

Sunday, February 23, 2025


 संस्मरण

पृथ्वीराज कपूर

शिवपूजन सहाय

[ आ. शिवजी ने  'पृथ्वीराज कपूर अभिनन्दन ग्रन्थ' के लिए यह संस्मरण १९६२ में लिखा था जो उसी वर्ष प्रकाशित हुआ था | उन्होंने ११ जून, १९६२ की डायरी में लिखा: "आज वह कल का लिखा लेख लखनऊ भेज दिया | अभिनन्दन ग्रन्थ के सम्पादक श्री देवदत्त शास्त्री का पत्र आया था | चलचित्र जगत के प्रसिद्द अभिनेता होने पर भी कपूरजी नाटक के पक्षपाती पृष्ठपोषक हैं | भाई बेनीपुरी जी ने २-३ साल पहले उनसे मेरा अरिचय कराया था | सम्मेलन भवन में नाट्य-गोष्ठी हुई थी | उसमें वे पधारे थे |" (समग्र-२/३०८)| इधर कल फेसबुक पर यह प्रसंग आया, उसी प्रसंग में आज उस संस्मरण के 'समग्र'--२ में प्रकाशित पृष्ठों के चित्र यहाँ पढ़े जा सकते हैं | पृथ्वीराज जी से सम्बद्ध मेरा अपना भी एक संस्मरण मेरे दूसरे ब्लॉग पर नीचे दिए गए  लिंक पर पढ़ा जा सकता है जिसमें उनसे सबद्ध कुछ चित्र जिनमें मेरा खींचा एक चित्र भी शामिल है, देखा जा सकता है | लिंक है -https://vibhutimurty.blogspot.com/2017/11/ | मेरे संस्मरण में इस पूरे प्रसंग पर प्रकाश पड़ता है | वहां आप कृपया

अपनी टिप्पणी भी अवश्य अंकित करें |]  (C) आ.शिवपूजन सहाय स्मारक न्यास     

  डा. कमल किशोर गोयनका का साथ         मंगलमूर्त्ति                                                [ डा. कमल किशोर गोयनका का निधन हिंदी क...